MP News : बीजेपी सांसद ने आतंकवादियों को कहा अपना वीडियो वायरल
MP News : एमपी के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बयान पर बवाल मचा हुआ है. इसके बीच बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का अजीबोगरीब बयान सामने आया हैं. इस बयान में उन्होंने आतंकियों को अपना कहकर संबोधित किया है.
बीजेपी सांसद की फिसली जुबान
एमपी के डिंडोरी जिले से बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते एक दिन पहले डिंडोरी के अमरपुर ब्लॉक में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की. वहीं मंत्री विजय शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते वक्त बीजेपी सांसद की जुबान फिसल गई और वे आतंकियों को हमारा कह बैठे.
आतंकवादी हमारे लोग हैं : फग्गन सिंह कुलस्ते
फग्गन कुलस्ते ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से मोदी जी ने जवाब दिया. हम सेना की बहुत सराहना करते हैं, इस तरह के नागरिक या सेना के अधिकारी, हम सब के लिए गौरव का विषय है. भारत के लिए कि पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी लोग हैं, उनको सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है. परंतु जिन लोगों ने इस देश के लिए देश की सुरक्षा में हमारी बहनों के लिए उनका बदला लेने का काम किया है. मैं इतना ही कह सकता हूं कि ये देश के सम्मान का विषय है.
यह भी पढ़े : MP News : एमपी के दमोह में 24 शिक्षकों पर फर्जी नियुक्ति के आरोप
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










