MP News : सतना में बसपा नेता की पीट-पीटकर हत्या, तनाव का माहौल 

MP News : सतना में बसपा नेता की पीट-पीटकर हत्या, तनाव का माहौल 

MP News : सतना में बसपा नेता की पीट-पीटकर हत्या, तनाव का माहौल 

MP News : मध्य प्रदेश के सतना जिले से सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है जिसमें बसपा नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक ने दो दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।

जानिए पूरा मामला

पूरा मामला सतना जिले के महादेव मोहल्ले का है जहां पर रविवार रात 12:30 बजे 15 अज्ञात बदमाशों ने शुभम साहू पर लाठी-डंडे और पत्थर से हमला कर दिया। घायल शुभम को पहले सतना जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं से रीवा के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीन संदेहियों को अपने हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। घटना का वीडियो भी सामने आया हैं, जिसमें 14-15 लोग लाठी-डंडे लिए हुए दिख रहे हैं।

मृतक पर कई आपराधिक मामले दर्ज

महादेवा के स्थानीय लोगों के अनुसार शुभम साहू और उसके पिता महेश साहू का मोहल्ले में अक्सर विवाद होता था। शुभम के खिलाफ शहर के सिविल लाइन थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2024 में शुभम पर जिलाबदर की कार्रवाई भी हो चुकी हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : MP News : ग्वालियर के रेस्टोरेंट में टेबल नहीं मिलने से नाराज हो गए मंत्रीजी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें