MP News: मध्य प्रदेश में 2026 में बंपर भर्तियां, MPPSC से लेकर शिक्षक और ESB तक हजारों भर्तियां
MP News: मध्य प्रदेश में इस साल हजारों पदों पर सरकारी भर्तियां होने जा रही हैं, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा और वन सेवा परीक्षा 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इस भर्ती के जरिए कुल 155 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
)
डिप्टी कलेक्टर और DSP जैसे पद शामिल
MPPSC की इस भर्ती में अपर कलेक्टर के 17 पद और डीएसपी के 18 पद शामिल हैं, इसके अलावा अन्य प्रशासनिक और राज्य सेवा के पदों पर भी चयन किया जाएगा, आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2026 से 9 फरवरी 2026 तक चलेगी, प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल 2026 में प्रस्तावित है.
शिक्षक भर्ती को लेकर भी बड़ी अपडेट
प्रदेश में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों के हजारों पदों पर भर्ती की तैयारी है, शिक्षक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, परीक्षाएं जुलाई और अगस्त 2026 में आयोजित होंगी, बताया जा रहा है कि, वर्ग-1, 2 और 3 के 42 हजार से अधिक पद फिलहाल खाली हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/blog/wp-content/uploads/2025/01/18141722/MP-ESB-Parvekshak-Online-Form-2025.webp)
ESB निकालेगा 14 हजार पदों पर भर्ती
कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) भी 2026 में बड़े स्तर पर भर्तियां करेगा, ग्रुप A से लेकर ग्रुप D तक के करीब 14 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इन पदों में विभिन्न विभागों की नियुक्तियां शामिल होंगी.
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह साल बेहद अहम रहने वाला है, अलग-अलग विभागों में निकलने वाली इन भर्तियों से प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें : Sidhi News: CM मोहन यादव का बहरी दौरा प्रस्तावित, प्रशासन ने तैयारियां की तेज
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









