MP News : एमपी के दमोह में शिक्षक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
MP News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक शिक्षक के साथ लूट करने के बाद बदमाशों ने पेट्रोल डालकर शिक्षक को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. इस मामले में शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा कारणों को स्पष्ट नही किया है.
जानिए पूरा मामला
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा-बटियागढ़ रोड पर हारट के पास गुरुवार की देर रात बाइक में सवार एक शिक्षक जला हुआ मिला. शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. शिक्षक की हालत गंभीर होने पर दमोह रेफर कर दिया गया, जहां शिक्षक की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार मामले को लेकर शिक्षक के भाई ने बताया कि मामला लूट और उसके बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रतीत होता है. हालांकि, अभी तक मौत और घटना के कारणों को पुलिस द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया है. साथ ही मामले की जाँच की जा रही है.
लूट और पेट्रोल डालकर जला देने का आरोप
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि परिजनों ने शिक्षक के साथ लूट और पेट्रोल डालकर जला देने का आरोप लगाया हैं. साथ ही कॉल पर जानकारी देने की बात कही है. इस घटना के संबंध में हटा पुलिस को जानकारी दी गई है.
हटा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र उपाध्याय का कहना है कि मामले की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है.
यह भी पढ़े : MP News : एमपी में मंत्रियों के विवादित बयान बने बीजेपी की मुसीबत

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |