MP News: मुख्यमंत्री ने सीधी को दी शिक्षा सड़क उद्योग की सौगात

MP News: मुख्यमंत्री ने सीधी को दी शिक्षा सड़क उद्योग की सौगात

MP News: मुख्यमंत्री ने सीधी को दी शिक्षा सड़क उद्योग की सौगात

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीधी जिले के बहरी में 213 करोड़ रुपये के 714 विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया। उन्होंने नया कॉलेज, सड़क, पुल, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई सुविधाओं की घोषणाएँ कीं तथा ‘संकल्प से समाधान अभियान-1’ शुरू करने की घोषणा की।

सबके सहयोग से विकसित मध्यप्रदेश का संकल्प

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार सबके सहयोग से एक नया और विकसित मध्यप्रदेश गढ़ने के लिए मिशन मोड में कार्य कर रही है। गांव, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त और समृद्ध बनाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई भी अंचल विकास से वंचित नहीं रहेगा।

सीधी में धनवर्षा, मुख्यमंत्री मोहन यादव का दौरा आज, देंगे 213 करोड़ से  ज्यादा की सौगात

सीधी जिले को 213 करोड़ की विकास सौगात

मुख्यमंत्री शुक्रवार को सीधी जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहरी में प्रशिक्षण सह उनमुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 213 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से 714 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इसमें ‘एक बगिया माँ के नाम’ योजना के तहत 505 कार्य शामिल हैं। 133 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और 68 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण किया गया।

सड़क और स्वास्थ्य को मिली नई दिशा

मुख्यमंत्री ने बहरी में नया कॉलेज खोलने की घोषणा की, जो अगले सत्र से प्रारंभ होगा। बहरी से चुरहट तक 64.54 किमी लंबी टू-लेन सड़क, गोपद नदी पर नया पुल, महान नदी पर रपटा, स्कूलों का उन्नयन और नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की भी घोषणा की गई।

रोजगार और संकल्प से होगा समाधान

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीधी जिले में सभी प्रकार के उद्योग स्थापित किए जाएंगे। पंजा दरी को जीआई टैग दिलाने के प्रयास जारी हैं। साथ ही 12 जनवरी से 31 मार्च तक ‘संकल्प से समाधान अभियान-1’ चलाकर 106 शासकीय योजनाओं का लाभ घर-घर पहुँचाया जाएगा।

यह भी पढ़े: Shahdol News: शहडोल में हुआ तालाब हादसा,बुजुर्ग महिला की डूबकर हुई मौत

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें