MP News: मोहन सरकार के दो साल, सीएम ने गिनाईं बड़ी उपलब्धियां

MP News: मोहन सरकार के दो साल, सीएम ने गिनाईं बड़ी उपलब्धियां

MP News: मोहन सरकार के दो साल, सीएम ने गिनाईं बड़ी उपलब्धियां

MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में दो सफल वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर अपने कार्यकाल की मुख्य उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी साझा की, उन्होंने जिला स्तरीय उपलब्धि पुस्तिका और जमीनी स्तर की योजनाओं पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया.

नक्सल मुक्त मध्य प्रदेश

सीएम मोहन ने बताया कि, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जैसे क्षेत्रों को नक्सल मुक्त करना सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि रही, 1995 की भयावह घटनाओं को याद करते हुए उन्होंने कहा कि, गृहमंत्री अमित शाह द्वारा तय समयसीमा ने इस मिशन को गति दी, जिसके परिणामस्वरूप नक्सलियों में आत्मसमर्पण की होड़ लग गई.

सिंहस्थ 2028 के भव्य आयोजन की तैयारियाँ

सीएम मोहन के अनुसार, ‘नदी जोड़ो अभियान’ की सफलता से शिप्रा नदी को पुनर्जीवन मिला है, 2028 में होने वाला सिंहस्थ, अपने वास्तविक शिप्रा जल से स्नान कराने वाला एक दिव्य और भव्य आयोजन होगा.

2025, उद्योग और रोजगार वर्ष

सरकार ने 2025 को उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाया, इस दौरान कई बड़े उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई, पीएम मित्र पार्क से लेकर जीआईएस भोपाल तक, उद्योग एवं ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की गई, मध्य प्रदेश में हेलीकॉप्टर सेवा, धार्मिक व पर्यटन स्थलों का विकास, 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज और मेडिकल कॉलेजों की श्रृंखला ने शिक्षा व पर्यटन क्षेत्रों में नया उत्साह पैदा किया है.

महिलाओं को बड़ा आर्थिक संबल

सरकार ने लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी है, इसके साथ ही बिजली, जल संरक्षण, गौ-संरक्षण, दूध उत्पादन और सोलर मिशन में भी बड़े सुधार किए गए, 19 स्थानों पर शराब दुकानों को बंद करने का निर्णय भी नशामुक्ति की दिशा में अहम कदम है.

हर कमिटमेंट पूरा करेंगे: CM

गेहूं पर 2600 रुपये समर्थन मूल्य, सोयाबीन पर भावांतर योजना, और बीहड़ क्षेत्रों में सोलर प्लांट की परिकल्पना किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने के लिए की गई है, मुख्यमंत्री ने कहा कि, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रुके हुए विकास कार्य पूरे किए जाएंगे और नशे के व्यापार के खिलाफ और मजबूत अभियान चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : MP News: IAS संतोष वर्मा पर बड़ी कार्रवाई, CM ने विभाग से हटाया, बर्खास्तगी का प्रस्ताव केंद्र को भेजने की तैयारी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें