MP News: CM डॉ. मोहन ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटें कंबल
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार देर रात भोपाल के तलैया स्थित यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क रैन बसेरे का अचानक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने रैन बसेरे में ठहरे गरीबों, जरूरतमंदों, बेसहारा लोगों और राहगीरों से आत्मीय संवाद कर उनके हालचाल और समस्याएं जानीं.
कंबल बांटकर दी सर्दी से राहत
मुख्यमंत्री ने रैन बसेरे में मौजूद सभी लोगों को अपने हाथों से गर्मागर्म चाय पिलाई और सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए, तेज ठंड के इस मौसम में मुख्यमंत्री की इस पहल से जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली.

काली मंदिर परिसर में भी पहुंचे सीएम
रैन बसेरे के निरीक्षण से पहले मुख्यमंत्री पुलिस मुख्यालय के सामने लाल परेड ग्राउंड के गेट नंबर-4 स्थित शौर्य द्वार पहुंचे, जहां उन्होंने महिलाओं और बुजुर्गों से बातचीत कर कंबल वितरित किए, इसके बाद वे तलैया स्थित काली मंदिर पहुंचे और वहां मौजूद गरीबों व जरूरतमंदों को भी कंबल प्रदान किए.
राहगीरों ने साझा की अपनी मजबूरी
मुख्यमंत्री के पूछने पर कुछ जरूरतमंदों ने बताया कि, वे सब्जी बेचने या किसी जरूरी काम से भोपाल आए थे और रात होने व तेज ठंड के कारण मंदिर परिसर में ही रुकने को मजबूर हुए, कई राहगीरों ने बताया कि, वे आगे की यात्रा के लिए अस्थायी रूप से रैन बसेरे में ठहरे हैं.

रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मुख्यमंत्री जब यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क स्थित रैन बसेरे पहुंचे तो उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली, विश्रामकर्ताओं ने बताया कि, उन्हें यहां खाने, सोने और ठंड से बचाव के लिए हीटर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं और किसी तरह की परेशानी नहीं है.
बीमार राहगीर के इलाज के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री रैन बसेरे में ठहरे सुबोध जोसेफ से मिले, जिन्होंने कमर में तेज दर्द की शिकायत की, इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कलेक्टर और निगमायुक्त भोपाल को उनके समुचित इलाज और हरसंभव सहायता के निर्देश दिए.
सभी रैन बसेरों में बेहतर व्यवस्था के आदेश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टर और निगमायुक्त को शहर के सभी रैन बसेरों और आश्रय गृहों में बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो.
गरीब कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार गरीबों, जरूरतमंदों, महिलाओं और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, किसी भी पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा, सरकार का उद्देश्य है कि, समाज का कोई भी व्यक्ति बेसहारा न रहे.
मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता की सराहना
कंबल और गर्म कपड़े पाकर गरीबों, बेसहारा लोगों और राहगीरों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की संवेदनशीलता और आत्मीय व्यवहार की सराहना की, सभी ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आशीर्वाद भी दिया.
यह भी पढ़ें : MP News: राजस्थान डिजीफेस्ट–टीआईई ग्लोबल समिट 2026 का आयोजन, CM डॉ. मोहन होंगे शामिल
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









