MP News: 7 दिसंबर को सीधी दौरे पर CM मोहन, प्रशासन ने तेज की तैयारियां
MP News: सीधी जिले के बहरी में आगामी 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा प्रस्तावित है, कार्यक्रम को सफल और सुरक्षित बनाने हेतु जिला प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों में जुट गया है, मुख्यमंत्री जिले में चल रही विकास एवं निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण–शिलान्यास करेंगे और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरण भी करेंगे.
कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
शनिवार को कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की, कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक के बाद दोनों अधिकारी टीम के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया, यह जानकारी जिला जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा द्वारा साझा की गई.
संबंधित विभागों को दिए गए निर्देश
कलेक्टर सोमवंशी ने कार्यक्रम स्थल की प्रमुख व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए। समीक्षा में उन्होंने मंच एवं बैठक व्यवस्था, बिजली आपूर्ति और बैकअप, अतिथि सत्कार और स्वागत दल, मीडिया प्रबंधन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारी, और पेयजल और स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा की, इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कार्य समयसीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता में पूरे किए जाएं, विशेषकर हितग्राही लाभ वितरण की व्यवस्था सुचारु हो.
SP ने दिया सुरक्षा व ट्रैफिक प्लान
पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन के लिए तैयार प्लान प्रस्तुत किया, उन्होंने कहा कि, कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, एंट्री–एग्ज़िट मार्गों की अलग और स्पष्ट व्यवस्था की जाएगी, पार्किंग प्रबंधन को सुव्यवस्थित किया जाएगा, VIP सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन होगा और आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम को सतर्क रखा जाएगा, उन्होंने पुलिस बल को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए.
कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण दौरे में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर बीपी पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, एसडीएम सिहावल प्रिया पाठक, एसडीएम चुरहट शैलेश द्विवेदी, राकेश शुक्ला सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : MP News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में बवाल, परिजनों ने लगाया गलत ऑपरेशन का आरोप
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










