MP News: CM मोहन ने लाडली बहना योजना में 1500 रुपए देने की घोषणा की
MP News: सीएम मोहन यादव ने पन्ना की गुन्नौर विधानसभा में ‘महिला सम्मान’ कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहनों के लिए बड़ी घोषणा की. भाई दूज से हर महीने उनके खातों में 1500 रुपए जमा होंगे. योजना के तहत 2026-27 में राशि बढ़ाई जाएगी और 2028 तक यह 3 हजार रुपए तक पहुँच जाएगी. उन्होंने कहा कि यह राशि बहनों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और घर की जरूरतों में उपयोग होगी, और सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है.
भाई दूज से लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपए
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहनों के लिए एक और बड़ी सौगात का ऐलान किया है. रक्षाबंधन पर जहां सरकार ने बहनों को 250 रुपए का शगुन भेजा था, वहीं अब दीपावली के बाद भाई दूज से हर महीने उनके खातों में 1500 रुपए की राशि जमा होगी. यह घोषणा उन्होंने शुक्रवार को पन्ना जिले की गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के अमानगंज में आयोजित ‘महिला सम्मान’ कार्यक्रम में की.इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुन्नौर के लिए 106 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की भी घोषणा की.
लाडली बहन योजना की बढ़ती राशि और भविष्य की योजनाएँ
महिला सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन यादव ने कहा कि लाडली बहन योजना की शुरुआत के समय कई विरोधी यह सवाल उठा रहे थे कि कितनी राशि दी जाएगी और कब तक. शुरुआत में बहनों को 1,000 रुपए प्रति माह मिलते थे, जिसे पिछले साल 1,250 रुपए तक बढ़ाया गया. रक्षाबंधन पर अलग से 250 रुपए शगुन के रूप में दिए जाते थे. अब भाई दूज से प्रत्येक बहन के खाते में 1500 रुपए जमा होंगे. इसके अलावा, 2026 और 2027 में यह राशि और बढ़ाई जाएगी, और 2028 तक बहनों के खाते में 3,000 रुपए मासिक आने शुरू होंगे.
सरकार का दावा: पैसों की कोई कमी नहीं
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि लाडली बहनों के हाथों से एक भी पैसा बर्बाद नहीं होता. यह राशि बच्चों की परवरिश, घर की जरूरतों और बड़े-बूढ़ों की दवाईयों में इस्तेमाल हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि नए सर्वेक्षण के अनुसार, जहां-जहां लाडली बहन योजना लागू हुई है, वहां के घरों में सुख-समृद्धि बढ़ी है.मोहन यादव ने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है और लाडली बहनों के खजाने में कमी नहीं आने दी जाएगी.
लाठीचार्ज के बाद सख्त प्रशासन,यूरिया संकट से उभरेगा रीवा जिला, यूरिया वितरण के लिए नई व्यवस्था लागू
गुन्नौर विधानसभा को 106 करोड़ की विकास सौगात
सीएम मोहन यादव ने गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र को 106.15 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. इसमें 23.73 करोड़ के 9 कार्यों का लोकार्पण और 82.42 करोड़ के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.मुख्य परियोजनाओं में मड़ला में 48 लाख की लागत से आयुष औषधालय, गुन्नौर में 9.41 करोड़ से 8 किमी लंबा बड़वारा-गुन्नौर-मकरी मार्ग, 5.72 करोड़ में 4 किमी लंबा हीरापुर-बिहरासर मार्ग, 4.89 करोड़ में 4 किमी लंबा मड़ैयन-बिहरासर मार्ग और अन्य कार्य शामिल हैं.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










