MP News: विशेष सत्र में CM मोहन का विपक्ष पर प्रहार, 2028 तक हर वादा होगा पूरा
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम डॉ. मोहन यादव ने 2028 तक संकल्प पत्र के सभी वादे पूरे करने का दावा किया। उन्होंने लाडली बहनों को 5 हजार देने, नक्सलवाद के खात्मे और 25 दिसंबर को 2 लाख करोड़ के कार्यों के लोकार्पण की घोषणा की।
सरकार की उपलब्धियां और बड़े ऐलान
मध्य प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से 2600 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीद रही है। नक्सलवाद का प्रदेश से सफाया किया गया है और वन्यजीव संरक्षण में एमपी देश में अग्रणी बना है। उन्होंने कहा कि राज्य चीता, टाइगर और लेपर्ड स्टेट है और नए अभ्यारण विकसित किए जा रहे हैं।
ओबीसी आरक्षण और विपक्ष पर हमला
सीएम ने कहा कि लाडली बहनों को तीन नहीं, बल्कि पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण पर उन्होंने कहा कि सरकार कोर्ट में मजबूती से लड़ाई लड़ रही है। विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को हटाने पर कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कार्रवाई को उचित बताया।
25 दिसंबर को विकास की सौगात
मुख्यमंत्री ने बताया कि 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर में 2 लाख करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। एक दिवसीय विशेष सत्र देर रात तक चला और कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
यह भी पढ़े: MP News: मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप, तापमान सामान्य से काफी नीचे
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










