MP News: CM मोहन ने दी बड़ी सौगात , प्रदेश में चार चरणों में चलेगा संकल्प से समाधान अभियान
MP News: राष्ट्रीय युवा दिवस से मध्यप्रदेश में ‘संकल्प से समाधान’ महा-अभियान शुरू हुआ, जो 31 मार्च 2026 तक चलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसमस्याओं के समाधान पर केंद्रित कई कार्यक्रमों में सहभागिता की।
जानिए पूरी जानकारी
राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी से प्रदेश में ‘संकल्प से समाधान’ महा-अभियान की शुरुआत हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में लिए गए निर्णय के तहत यह अभियान 31 मार्च 2026 तक चार चरणों में संचालित होगा। इसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं, शिकायतों और 106 प्रमुख हितग्राहीमूलक योजनाओं से जुड़े लंबित आवेदनों का समयबद्ध और अंतिम समाधान करना है। पूरी प्रक्रिया की निगरानी सीएम हेल्पलाइन पोर्टल से होगी, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

चार चरणों में होगा समाधान
पहले चरण (12 जनवरी–15 फरवरी) में घर-घर जाकर आवेदन एकत्र किए जाएंगे। दूसरे चरण (16 फरवरी–16 मार्च) में क्लस्टर स्तर पर शिविर लगेंगे। तीसरे चरण (16–26 मार्च) में ब्लॉक स्तर पर लंबित और नए आवेदनों का निराकरण होगा। चौथे चरण (26–31 मार्च) में जिला स्तर पर अंतिम समाधान शिविर आयोजित कर सभी आवेदनों का अनिवार्य रूप से निपटारा किया जाएगा।

विवेकानंद जयंती पर सामूहिक सूर्य नमस्कार
स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सुबह 9:30 से 10:15 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार और योग कार्यक्रम हुआ। मुख्यमंत्री भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में छात्रों के साथ शामिल हुए, जबकि स्कूल शिक्षा मंत्री नरसिंहपुर में कार्यक्रम में सहभागी बने। आकाशवाणी से राज्यव्यापी प्रसारण हुआ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दिनभर का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने सुबह सूर्य नमस्कार कार्यक्रम, विवेकानंद प्रतिमा पर माल्यार्पण, स्टार्टअप समिट 2026, युवा संगम रोजगार मेला में वर्चुअल सहभागिता और नागपुर दौरे सहित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया, जिससे युवा सशक्तिकरण और विकास को नई दिशा मिली।
यह भी पढ़े: National News: बच्चों के सुनहरे भविष्य का प्लान, NPS वात्सल्य बनाम सुकन्या योजना
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










