MP News: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की भव्य शुरुआत, CM मोहन ने किया शुभारंभ

MP News: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की भव्य शुरुआत, CM मोहन ने किया शुभारंभ

MP News: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की भव्य शुरुआत, CM मोहन ने किया शुभारंभ

MP News: उज्जैन से पूरे मध्य प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की भव्य शुरुआत हुई, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस महोत्सव क उद्घाटन दशहरा मैदान में किया, प्रदेशभर के दस संभागों, 55 जिला मुख्यालयों और 313 विकासखंडों में एक साथ श्रीमद्भागवत गीता के 15 वें अध्याय का सामूहिक सस्वर पाठ हुआ, जिसमें 3 लाख से अधिक गीता प्रेमियों ने हिस्सा लिया.

CM मोहन ने किया बड़ा ऐलान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने कहा कि, गीता हर काल में समाज को मार्गदर्शन देती आई है, गीता जयंती पूरे प्रदेश में श्रद्धा और उत्साह से मनाई जाएगी, इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि, हर नगम निगम, नगर पालिका और निकाय में ‘गीता भवन’ बनाया जाएगा, साथ हीं उन्होंने यह भी घोषणा की कि, इस अभियान की शुरुआत इंदौर से की जाएगी.

प्रदेशभर में सस्वर गीता पाठ

उद्घाटन समारोह में कृष्ण परंपरा के आचार्यों की उपस्थिति में गीता प्रेमियों ने एक स्वर में गीता अध्याय – 15 का पाठ किया, यह अध्यात्मिक ऊर्जा पूरे प्रदेश में प्रसारित हुई, क्योंकि सभी जिलों और विकासखंडों में भी इसी समय सामूहिक पाठ आयोजित किया गया.

तीन दिवसीय सांस्कृतिक श्रृंखला

एक से तीन दिसम्बर तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन श्रीकृष्ण पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी, एक दिसम्बर को ‘जय श्री कृष्ण – गीता सार’ नृत्य नाट्य का आयोजन किया गया है, दो दिसम्बर को काव्य प्रस्तुति और नाट्य मंचन की प्रस्तुति होगी, इसके बाद अंतिम दिन यानी तीन दिसम्बर को विविध भारतीय शास्रीस्य नृत्यों की प्रस्तुति होगी, महोत्सव में लघु चित्र शैलियों पर आधारित ‘माधव दर्शनम्’ प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जिसमें श्रीकृष्ण जीवन और गीता पर आधारित कई मनोहारी कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : MP News: वोटर वेरिफिकेशन अब 11 दिसंबर तक, फाइनल लिस्ट 14 फरवरी को

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें