MP News : सीएम मोहन यादव इस दिन जारी करेंगे लाड़ली बहना योजना की 23वीं क़िस्त

MP News : सीएम मोहन यादव इस दिन जारी करेंगे लाड़ली बहना योजना की 23वीं क़िस्त

MP News : मध्य प्रदेश की सबसे अहम लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को अप्रैल के महीने में योजना के तहत 23वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 अप्रैल को टिकरावारा गांव में आयोजित 1100 बेटियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन से लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे।

इस दिन जारी होगी 23वीं क़िस्त

मध्य प्रदेश की सबसे अहम लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को अप्रैल के महीने में योजना के तहत 23वीं किस्त को लेकर काफी इंतेजार करना पड़ा है। इस योजना में निर्धारित समय माह की 10 तारीख है पर इस बार किस्त की रकम बहनों के खातों में नहीं पहुंची है। ऐसे में किस्त की देरी पर कांग्रेस ने सवाल उठाए तो वहीं, लाड़ली बहना योजना में बने असमंजस के हालात ने प्रदेश के लगभग सवा करोड़ लाड़ली बहनों को भी मायूस करना शुरु कर दिया। लेकिन, अब किस्त की राशि वितरण की तारीख को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है।

जानकारी के अनुसार विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आने वाले 16 अप्रैल के दिन यानि बुधवार को मध्य प्रदेश के मंडला जिले के अंतर्गत आने वाले टिकरावारा गांव में 1100 बेटियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त की रकम भी बहनों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

16 तारीख को खाते में आएगी राशि

जानकारी के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी प्रस्तावित है। इस संबंध में मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा जानकारी दी गई है। वहीं, बीजेपी नेताओं का कहना है कि हर महीने किस्त समय पर दी जाती रही है, लेकिन इस बार 16 तारीख को आयोजित कार्यक्रम के चलते राशि वितरण की तारीख में बदलाव किया गया है। नई निर्धारित तारीख को सीएम मोहन बहनों के खातों में योजना की रकम ट्रांसफर करेंगे।

पहले भी लेट आएं है पैसे

जानकारी के अनुसार ये पहली बार नहीं है जब लाड़ली बहना की किस्त ट्रांसफर करने में देरी हुई है इससे पहले भी महाशिवरात्रि और चुनावों के दौरान कभी किस्त जल्दी तो कभी देरी से ट्रांसफर की गई थी | इस योजना के तहत दिया जा रहा 1250 रूपये की सहायता राशि को 3000 रूपये प्रति माह तक बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है |

यह भी पढ़े :  MP News : फिर बदला एमपी का मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment