MP NEWS : रतलाम में मंत्री विजय शाह का विवादित बयान, लाड़ली बहनों पर आपत्तिजनक टिप्पणी
MP NEWS : मध्य प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह एक बार फिर चर्चा में हैं, रतलाम में जिला योजना समिति की बैठक के दौरान उन्होंने लाड़ली बहन योजना को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, बैठक में जब मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की चर्चा हुई, तो मंत्री शाह ने उपस्थित अधिकारियों से लाड़ली बहनों की संख्या पूछी.
मंत्री का बयान और विवाद
अधिकारियों ने बताया कि, रतलाम में लगभग ढाई लाख लाड़ली बहनें हैं, मंत्री शाह ने कहा कि, “हम हर लाड़ली बहनों को ₹1500 दे रहे हैं और ऐसे में मुख्यमंत्री का सम्मान साल में एक बार करने के लिए बहनों को आना चाहिए, जो बहनें आती हैं वह ठीक है, बाकी मामलों को पेंडिंग कर दो और वह खुद आ जाएगी,” इस बयान ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है और इसे लाड़ली बहना योजना के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी के रूप में देखा जा रहा है.
विवादों का पुराना इतिहास
मंत्री विजय शाह के बयानों का यह दूसरा विवाद है, इससे पहले उन्होंने कर्नल सोफिया के बारे में विवादित टिप्पणी की थी, जिसके कारण मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, 35 साल से विधायक और 20 साल से मंत्री रहे विजय शाह के ऐसे बयानों से बार-बार भाजपा और सरकार दोनों मुश्किल में पड़ जाती हैं.
सरकार और पार्टी पर असर
विजय शाह के इस बयान से पार्टी और सरकार दोनों के लिए नई चुनौती खड़ी हो सकती है, लाड़ली बहन योजना जैसे संवेदनशील विषय पर दिए गए आपत्तिजनक बयान ने जनता और सोशल मीडिया में आलोचना बढ़ा दी है, अब देखना होगा कि, भाजपा या मध्य प्रदेश सरकार इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










