MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन की राज्यपाल मंगुभाई पटेल से सौजन्य भेंट, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन की राज्यपाल मंगुभाई पटेल से सौजन्य भेंट, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन की राज्यपाल मंगुभाई पटेल से सौजन्य भेंट, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार शाम लोक भवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल से सौजन्य भेंट की, इस अवसर पर राज्यपाल ने मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी.

सरकार की उपलब्धियों की दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को मध्यप्रदेश सरकार की प्रमुख उपलब्धियों पर आधारित पुस्तकें भेंट कीं और बीते दो वर्षों में राज्य में हुए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की, उन्होंने बताया कि, सरकार विकास और जनकल्याण को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ा रही है.

राज्यपाल श्री पटेल से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की सौजन्य भेंट

2026 को बनाया जा रहा ‘कृषि वर्ष’

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि, वर्ष 2026 को प्रदेश में ‘कृषि वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है, जिसका थीम ‘समृद्ध किसान–समृद्ध प्रदेश’ रखा गया है, इस दौरान कृषि, सहकारिता, पशुपालन, डेयरी, ऊर्जा और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में कई नई पहल की जाएंगी.

किसानों को नवाचारों से जोड़ा जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश के किसानों को अन्य राज्यों और विदेशों में अपनाए गए सफल कृषि नवाचारों से भी परिचित कराया जाएगा, जिससे उनकी आय बढ़े और खेती आधुनिक बने.

Mp News:मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्यपाल पटेल से की सौजन्य भेंट,प्रदेश के  विकास और आगामी योजनाओं पर हुई चर्चा - Mp News: Chief Minister Dr. Yadav  Paid A Courtesy Visit To ...

दावोस में औद्योगिक उपलब्धियों का प्रदर्शन

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि, 18 से 23 जनवरी 2026 तक स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाली विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में मध्यप्रदेश की औद्योगिक और निवेश संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा, इसमें पीथमपुर जैसे ऑटोमोबाइल क्लस्टर्स की उपलब्धियों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा.

अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को मिलेगा वैश्विक मंच

CM डॉ. यादव ने बताया कि, ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट और रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रदेश की नवकरणीय ऊर्जा क्षमता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा.

कुसुम-बी योजना से किसानों को लाभ

मुख्यमंत्री ने बताया कि, प्रदेश में प्रधानमंत्री कुसुम-बी योजना को ‘प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना’ के रूप में लागू किया जा रहा है, इसके तहत 33 हजार किसानों के खेतों में सोलर पंप लगाने के लिए कार्यादेश जारी हो चुके हैं, जबकि 34 हजार 600 लेटर ऑफ अवॉर्ड प्रदान किए जा चुके हैं, इस योजना से 52 हजार किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है.

रामायण सम्मेलन और गीता भवन परियोजना की जानकारी

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को जबलपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय रामायण सम्मेलन की जानकारी दी, जिसमें देश-विदेश के 120 विद्वानों ने भाग लिया और 28 हजार से अधिक सुंदरकांड पाठ किए गए, इसके साथ ही प्रदेश में प्रस्तावित गीता भवन परियोजनाओं के बारे में भी बताया, जो धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रमुख केंद्र बनेंगे.

यह भी पढ़ें : MP News: CM डॉ. मोहन ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटें कंबल

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें