MP News: नए साल में लाड़ली बहनों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, 2026 में बढ़ सकती है मासिक राशि
MP News: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए नया साल बेहद खुशखबरी भरा हो सकता है, जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2026 में योजना के तहत मिलने वाली मासिक सहायता राशि में इजाफा किया जा सकता है, सरकार का कहना है कि, लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और परिवार की जरूरतों में सहयोग कर सकें.

CM यादव खुद कर रहे हैं तैयारी
बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं इस योजना की राशि बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे हैं, सरकार का लक्ष्य है कि, 2026 से लाड़ली बहनों के खातों में बढ़ी हुई राशि सीधे ट्रांसफर की जाए, फिलहाल लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह मिल रहे हैं, सरकार इस राशि को बढ़ाकर 1750 रुपये प्रति माह करने पर विचार कर रही है, इसके लिए 2026 के बजट में योजना का आवंटन बढ़ाया जा सकता है.
3000 रुपये तक बढ़ाने के संकेत
मुख्यमंत्री मोहन यादव कई मौकों पर संकेत दे चुके हैं कि, भविष्य में लाड़ली बहना योजना की राशि को 3000 रुपये प्रतिमाह तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है, हालांकि, इस पर अंतिम फैसला चरणबद्ध तरीके से लिया जाएगा, गौरतलब है कि, लाड़ली बहना योजना की शुरुआत 5 मार्च 2023 को हुई थी, इस योजना के लिए पहला आवेदन भोपाल के जंबूरी मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में भरा गया था.
यह भी पढ़ें : MP News: MP में शिक्षा व्यवस्था में बड़ा डिजिटल बदलाव, AI से लेकर आयुष तक नई योजनाओं का ऐलान
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









