MP News: नए साल 2026 पर मध्य प्रदेश में उत्साह, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
MP News: नए साल 2026 के आगमन पर मध्य प्रदेश में उत्साह और उल्लास का माहौल है, इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंग्रेजी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं, दोनों ने नए साल को नई ऊर्जा, नए संकल्प और नए अवसरों का प्रतीक बताया है.
राज्यपाल मंगूभाई पटेल का संदेश
राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि, नववर्ष 2026 बीते अनुभवों से सीख लेकर आगे बढ़ने का अवसर है, उन्होंने प्रदेशवासियों से मध्य प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लेने का आह्वान किया, राज्यपाल ने कहा कि, सुशासन, पारदर्शिता और जनकल्याण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं.

विकास और जनकल्याण पर जोर
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि, किसान, युवा, महिलाएं और वंचित वर्ग सरकार की नीतियों के केंद्र में हैं, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचे और निवेश के क्षेत्र में संतुलित विकास के प्रयास लगातार जारी हैं, कृषि को लाभकारी बनाना, युवाओं को रोजगार से जोड़ना और महिलाओं को सशक्त करना सभी की साझा जिम्मेदारी है.
पर्यावरण और सांस्कृतिक विरासत
उन्होंने कहा कि, प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक संसाधन और पर्यटन संभावनाएं मध्य प्रदेश की पहचान हैं, पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के बिना समृद्धि संभव नहीं है, इसे सभी को समझना होगा.
CM डॉ. मोहन यादव की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर प्रदेशवासियों को नववर्ष 2026 की बधाई दी, उन्होंने कामना की कि, नया साल सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और नवीन संकल्पों की ऊर्जा लेकर आए.
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का संकल्प
राज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनों ने प्रदेशवासियों से सामाजिक सद्भाव, स्वच्छता, जल संरक्षण और संवैधानिक मूल्यों को अपनाने की अपील की, नववर्ष 2026 में एक आत्मनिर्भर, समृद्ध और सशक्त मध्य प्रदेश के निर्माण का संकल्प लेने का संदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें : MP News: नए साल पर प्रशासनिक फेरबदल, 71 IAS और 21 IPS अफसर होंगे पदोन्नत
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









