MP News : नर्मदापुरम के अस्पताल में परिजनों का हंगामा, डॉक्टर से बदसलूकी
MP News : नर्मदापुरम के बनखेड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार रात एक बड़ा हंगामा देखने को मिला। रात करीब 9 बजे सड़क हादसे में घायल हुए लोगों के परिजन अस्पताल पहुंचे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया। परिजनों ने बीएमओ डॉ. जेएस परिहार की कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की की, महिला स्टाफ को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें परिजन सांसद दर्शन सिंह चौधरी का नाम लेकर मेडिकल स्टाफ को धमकाते दिख रहे हैं।
जानिए पूरा मामला
बताया जा रहा है कि हादसे में घायल एक डॉक्टर को परिजन जबरन एम्बुलेंस में बैठाकर जिला अस्पताल ले जा रहे थे। डॉ. धर्मेंद्र मांझी को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने पर बनखेड़ी थाना प्रभारी ने सोहागपुर पुलिस को सूचित किया। तत्पश्चात पुलिस ने नाकाबंदी कर डॉक्टर को छुड़ाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही एक घायल की मौत हो गई।
हादसा लामटा के पास दो बाइक की टक्कर से हुआ था, जिसमें तीन लोग घायल हुए थे। एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य, चंद्रभान साहू (32) और लक्ष्मीचंद साहू (41) को बनखेड़ी लाया गया था। इनमें से एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक चांदोन गांव का था, जो सांसद चौधरी का गृहग्राम है। इसी बात से नाराज़ होकर परिजन बेकाबू हो गए।
पुलिसकर्मी भी भीड़ के सामने बेबस
बीएमओ डॉ. जेएस परिहार ने बताया कि उन्होंने स्वयं अस्पताल पहुंचकर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन परिजन किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थे। ड्यूटी डॉक्टर को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाया गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी भीड़ के सामने बेबस नजर आए।
घटना के विरोध में रविवार को अस्पताल स्टाफ ने तहसीलदार अलका एक्का और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और सुरक्षा व कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में परिजनों गोलू साहू और प्रीतम साहू पर डॉक्टरों से बदसलूकी और हिंसा का आरोप लगाया गया है।
सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बयान में कहा कि हादसे में दो लोग घायल हुए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है। डॉक्टर को एम्बुलेंस में जबरन बैठाकर ले जाने की जानकारी उन्हें नहीं है। वहीं, पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
यह भी पढ़े : Satna News : सतना में बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों पर संकट

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |