MP News : फरयादी को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना पड़ा महँगा

MP News : फरयादी को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना पड़ा महँगा

MP News : फरयादी को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना पड़ा महँगा

MP News : एमपी में एक फरियादी द्वारा बिजली कनेक्शन को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर खुद सजा भुगतने का वीडियो सामने आया है. जिसमें JE द्वारा फरियादी से कान पकड़कर उठक-बैठक कराई जा रही है. फरियादी को सजा मिलने का वीडियो वायरल होते ही बिजली विभाग में हड़कंप मच गया.

जानिए पूरा मामला

एमपी सरकार द्वारा जनता की शिकायत पर तुरंत संज्ञान कर समाधान के लिए सीएम हेल्पलाइन की शुरुआत की गई थी. लेकिन सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर फरियादी को खुद सजा भुगतनी पड़ गई. इसी से जुड़ा एक मामला सतना से सामने आया है जहां पर बिजली कनेक्शन को लेकर शिकायत करने पर पहुंचे JE ने फरियादी से कान पकड़कर उठक-बैठक कराई। अधिकारी का आरोप है कि युवक द्वारा फर्जी शिकायत दर्ज कराई गई थी.

जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण केंद्र कोटर के अंतर्गत आने वाले निमहा में रहने वाले प्रिंस यादव द्वाराअपने मोबाइल से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी, कि उसे बिजली नहीं मिल रही है. विभाग के अफसर ने निराकरण करने का आश्वासन देकर शिकायत वापस लेने को कहा गया था. फोन पर युवक ने सहमति तो दी, लेकिन शिकायत बंद नहीं कराई। जिससे मामला एल 2 के पास पहुंच गया.

शिकायत के बाद विभाग में मचा हड़कंप

इस मामले को लेकर कोटर के जेई आर के तिवारी ने बताया कि प्रिंस यादव ने बिना कनेक्शन बिजली का अवैध उपयोग कर रहा था. इस मामले में उसे कनेक्शन लेने की हिदायत दी गई. और साथ ही विद्युत अधिनियम के तहत 135 का प्रकरण कायम किया गया है.

उन्होंने उठक बैठक-लगवाए जाने के संबंध में कहा कि “उसने खुद अपनी गलती का एहसास किया और अपने आप ही कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई है. इस मामले से हमारा कोई लेना देना नहीं है. फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और घटनाक्रम को लेकर तमाम तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा है.

यह भी पढ़े : MP News : एमपी के पुलिसकर्मियों के लिए सीएम यादव का सख्त आदेश

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें