MP News: मएसपी और कर्ज माफी पर किसानों ने किया हाईवे पर चक्का जाम
MP News: मध्यप्रदेश के धार के खलघाट टोल प्लाजा पर किसानों ने एमएसपी और कर्ज माफी की मांग को लेकर चक्का जाम कर उग्र प्रदर्शन किया। प्रशासन के साथ वार्ता विफल रहने के बाद ज्ञापन सौंपकर धरना स्थगित किया गया, आश्वासन मिला कि मांगे केंद्र और राज्य सरकार तक पहुंचाई जाएंगी।
किसानों का उग्र प्रदर्शन
मध्यप्रदेश के धार के खलघाट टोल प्लाजा पर सोमवार को किसानों का आंदोलन और तीव्र हो गया। चार-पांच जिलों से आए किसानों ने सुबह से नेशनल हाईवे-52 जाम कर दिया। वे एमएसपी और कर्ज माफी की मांग कर रहे थे।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के अध्यक्ष मदन मुलेवा ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ धामनोद के आईटीआई भवन में हुई वार्ता से कोई हल नहीं निकला। पदाधिकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे और कहा कि जब तक ये पूरी नहीं होंगी, धरना जारी रहेगा।
प्रशासन की वार्ता और विवाद
धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि किसानों और प्रशासन के बीच की बातचीत विफल रही। प्रशासन ने किसानों से टोल प्लाजा खाली कर धामनोद के आईटीआई मैदान में धरना करने के लिए कहा, लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं थे। इस दौरान धरना 163 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत चल रहा था।
ज्ञापन के बाद धरना स्थगित
किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें बताईं। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि मांगें केंद्र और राज्य सरकार तक पहुंचाई जाएंगी। धार-महू की सांसद सावित्री ठाकुर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाएगा। इस आश्वासन के बाद किसानों ने धरना स्थगित कर दिया।
यह भी पढ़े: Maihar News: मैहर में घरेलू झगड़ा बना जानलेवा, महिला गंभीर रूप से झुलसी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










