MP News: गुना में किसान की अचानक तबियत बिगड़ी, पुलिसकर्मी की त्वरित CPR से बची जान

MP News: गुना में किसान की अचानक तबियत बिगड़ी, पुलिसकर्मी की त्वरित CPR से बची जान

MP News: गुना में किसान की अचानक तबियत बिगड़ी, पुलिसकर्मी की त्वरित CPR से बची जान

MP News: गुना जिले की नानाखेड़ी मंडी में खाद लेने आए किसान को हार्ट अटैक आया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक अभिनेष रघुवंशी ने तुरंत सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

खाद लेने की कतार में अचानक बिगड़ी हालत

मध्य प्रदेश के गुना जिले में मानवता और सतर्कता की मिसाल सामने आई है। कैंट थाना क्षेत्र की नानाखेड़ी मंडी स्थित डबल लॉक खाद वितरण केंद्र पर रबी सीजन के कारण किसानों की लंबी कतार लगी थी। इसी दौरान एक किसान को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोग घबरा गए।

पुलिस आरक्षक ने दिखाई सूझबूझ

मौके पर ड्यूटी पर तैनात कैंट थाने के आरक्षक अभिनेष रघुवंशी ने स्थिति की गंभीरता को तुरंत समझा। उन्होंने बिना समय गंवाए किसान को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया। आरक्षक के प्रशिक्षण और त्वरित फैसले का असर कुछ ही पलों में दिखा और किसान को होश आ गया।

हर ओर हो रही तारीफ

सीपीआर के बाद किसान की सांसें सामान्य हुईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग आरक्षक अभिनेष रघुवंशी की बहादुरी और जिम्मेदारी की जमकर सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: MP News: एमपी हाईकोर्ट का कड़ा आदेश, अब बिना अनुमति पेड़ नहीं कटेंगे

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें