MP News: मध्य प्रदेश में किसानों का आन्दोलन, एमएसपी मूल्य पर प्याज खरीदने की मांग
MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में शनिवार को किसानों ने अपनी मांगों को लेकर खंडवा – भुसावल रेलवे ट्रैक पर अन्दोलन किया, किसानों ने प्याज को लेकर आन्दोलन किया है, उनकी मांग है कि, निर्यात चालू किया जाए और एमएसपी पर खरीदी की जाए,
एमएसपी मूल्य पर प्याज खरीदने की मांग
कांग्रेस ने किसानों का साथ देते हुए सरकार से एमएसपी मूल्य पर धान खरीदने की मांग की है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, खंडवा में हजारों किसान रेलवे ट्रैक पर चले गए हैं और देश में बड़े आन्दोलन और सभी स्थानों पर ट्रेन रोकने की चेतावनी दी है, उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है, किसानों को प्याज का भाव तक नहीं मिल पा रहा है, सरकार प्याज का मूल्य नहीं दिलवा पा रही है, यदि सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी तो हम किसानों के साथ आन्दोलन करेंगें.
सरकार जल्द समस्या का निराकरण करेगी : बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता
इस मामले में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसौदिया का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, किसानों को उनकी फसल का दाम मिले, यह सुनिश्चित करने का काम बीजेपी कर रही है, यह काम पूर्ववर्ती सरकारों ने नहीं किया, एमएसपी मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था नहीं की थी और आज भी जहां – जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां एमएसपी पर फसल खरीदने की कोई व्यवस्था नहीं है, प्याज सम्बन्धी कुछ समस्या है, तो सरकार इसका जल्द निराकरण करेगी, आवश्यक वस्तुओं को लेकर सरकार कई सारी बातों पर विचार करी है, उपभोक्ता को भी फायदा होगा और किसानों को भी लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें : MP News: एमपी में 5 हजार छात्रावास अधीक्षकों की भर्ती, सीएम डॉ. मोहन ने की घोषणा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










