सालो से करता रहा बाप अपनी ही बेटी का रेप, मासूम ने सुनाई आपबीती
MP News : ग्वालियर, बाप बेटी के रिश्ते को सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है, लेकिन बिलकुल इसके विपरीत मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है जहां बाप बने हैवान व्यक्ति ने अपनी मासूम बेटी तक को नहीं छोड़ा और अपनी ही बेटी के साथ सालो से रपे करता गया. अब कोर्ट द्वारा उसे जीवन भर के लिए सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
जानिए पूरा मामला
एडिशनल डीपीओ अनिल मिश्रा द्वारा बताया गया कि 11 जुलाई 2023 को अपनी मां के साथ पड़ाव थाने पहुंचकर एक नाबालिग ने आवेदन देकर अपनी आपबीती सुनाई. नाबालिग द्वारा आरोप लगाया गया कि उसके पिता लंबे समय तक उसके साथ रेप करता था. जानकारी के मुताबिक मामले की सुनवाई जिला न्यायालय के विशेष न्यायालय पॉक्सो कोर्ट में हुई .
12 साल की उम्र से हो रहा मासूम का रेप
.सुनवाई के दौरान पीड़िता ने बयान दिया कि जब उसकी उम्र 12 थी, तब से लेकर शिकायती आवेदन देने के एक साल पहले तक उसका पिता उसके साथ रेप करता रहा.वही आरोपी पक्ष के वकील ने देर से रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहते हुए केस निरस्त करने को कहा.
विशेष जज ने सुनाया फैसला
आरोपी पक्ष के वकील की सभी दलीलों को दरकिनार कर विशेष जज वंदना राज पांडेय द्वारा पीड़िता और उसकी मां के बयानों के आधार पर पिता को दोषी ठहराते हुए 20 साल के कठोर कारावास की सज़ा सुनाई.
यह भी पढ़े : MP Election Result 2024 : विजयपुर सीट पर कांग्रेस की जीत, जानिए कितने वोटो से हारे भाजपा प्रत्याक्षी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |