MP News : पूर्व सीएम कमलनाथ का बीजेपी सरकार को लेकर बड़ा बयान

MP News : पूर्व सीएम कमलनाथ का बीजेपी सरकार को लेकर बड़ा बयान

MP News : पूर्व सीएम कमलनाथ का बीजेपी सरकार को लेकर बड़ा बयान

MP News : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अंबेडकर जयंती की रैली के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या की घटना को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर सरकार को आड़े हाथों लिया।

जानिए पूरा मामला

मध्य प्रदेश के मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंगौना पंचायत में अंबेडकर जयंती की रैली के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या के घटना में बवाल हो गया। डीजे बजाने को लेकर अचानक दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया। छोटी सी बात को लेकर शुरू हुए इस विवाद ने मिनटों में हिंसक रूप ले लिया।
जानकारी के अनुसार दो पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक घायल भी हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है।

बीजेपी सरकार में दलित सुरक्षित नहीं : कमलनाथ

कमलनाथ ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि मुरैना के हिंगोना खुर्द गांव में कल रात अम्बेडकर जयंती के जुलूस पर फायरिंग की गई और दलित समाज के एक युवक संजय पिप्पल की मृत्यु हो गई और एक युवक घायल हो गया। यह घटना एक बार फिर बताती है कि भाजपा की सरकार में दलित सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा की सरकार में बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर दलित प्रसन्नतापूर्वक जुलूस भी नहीं निकाल सकते हैं।

भाजपा की मानसिकता दलित विरोधी है : कमलनाथ

कमलनाथ ने अपने पोस्ट में लिखा कि भाजपा की मानसिकता दलित विरोधी है और दलितों पर अत्याचार करने वालों को भाजपा आश्रय देती है।इसी दिन महू के बेटमा में एक दलित दूल्हे की बारात को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। यह सब घटनाएं बता रही हैं कि भाजपा बाबा साहेब के बनाए संविधान के अनुसार सरकार चलाना नहीं चाहती और दलित समाज का उत्पीड़न करना चाहती है।

यह भी पढ़े : MP News : एमपी कैबिनेट बैठक में मिल सकती अन्नदाता मिशन को मंजूरी 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें