MP News: जबलपुर में गूगल रिव्यू का लालच देकर 5 लाख की ठगी
MP News: जबलपुर में साइबर ठगों ने गूगल रिव्यू से कमाई का लालच देकर एक महिला से करीब 5 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने बरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
गूगल रिव्यू से कमाई का झांसा
मध्य प्रदेश के जबलपुर से साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। बरेला थाना क्षेत्र में रहने वाली ऐश्वर्या नामदेव नामक महिला ने पुलिस को बताया कि साइबर ठगों ने उन्हें गूगल पर रिव्यू देकर अच्छी कमाई का लालच दिया। पीड़िता हैदराबाद की एक निजी कंपनी में डाटा एनालिस्ट के पद पर कार्यरत हैं और वर्क फ्रॉम होम करती हैं।

टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर कराया निवेश
पीड़िता के मुताबिक कुछ समय पहले उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें आसान तरीके से घर बैठे कमाई का दावा किया गया था। ठगों ने उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा और शुरुआत में छोटे-छोटे टास्क देकर मामूली मुनाफा भी दिलाया। इससे पीड़िता का भरोसा जीत लिया गया। इसके बाद धीरे-धीरे ज्यादा निवेश करने के लिए दबाव बनाया गया और अलग-अलग किस्तों में उनसे करीब 5 लाख रुपये ठग लिए गए।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
जब पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने बरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि घर बैठे अधिक कमाई का लालच देने वाले ऑफर, अनजान लिंक या टेलीग्राम-व्हाट्सएप ग्रुप में निवेश से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
यह भी पढ़े: MP News: इंदौर गौशाला में 20 गायों की मौत से मचा हड़कंप
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










