MP News : पानी मांगना पड़ा भारी, SDM ने दी एफआईआर की धमकी
MP News : मध्य प्रदेश के खंडवा में पीने के पानी की मांग करने पर एफआईआर दर्ज करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पानी की मांग कर रहे नगर निगम में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर सहित आठ लोगों पर BNS की धारा 223.3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। एसडीएम ने अपनी सफाई में केवल समझाइश के तौर पर ऐसा कहना बताया था।
जानिए पूरा मामला
नर्मदा जल योजना की मुख्य पाइप लाइन बार – बार फूटने से खंडवा शहर में भीषण जलसंकट की स्थिति बनी हुई है। पानी नहीं मिलने से नाराज लोगों ने रविवार को खंडवा डेढ़तलाई राजमार्ग पर चक्काजाम किया था। महिलाएं सड़क पर आकर पानी की मांग करने लगीं। देखते ही देखते सड़क के दोनों ही ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क पर जाम लगाने वाली महिलाओं ने कहा कि हमें 15 दिनों से पानी नहीं मिला है। आज जब नर्मदा पाइप लाइन सुधर गई है तो कहा जा रहा है कि आपके क्षेत्र का शेड्यूल नहीं है।
जानकारी के अनुसार चक्काजाम की सूचना पर कोतवाली टीआई अशोक चौहान और एसडीएम बजरंग बहादुर पहुंचे। एसडीएम ने लोगों को चेतावनी दी कि यदि जाम नहीं हटाया तो जेल भेज देंगे। इस पर लोग भड़क गए। महिलाओं ने कहा कि हमें जेल ही ले चलो, कम से कम वहां पानी तो मिलेगा।
पानी मांगने पर एफआईआर
एसडीएम ने लोगों को चेतावनी दी कि यदि जाम नहीं हटाया तो जेल भेज देंगे। इस पर लोग भड़क गए। महिलाओं ने कहा कि हमें जेल ही ले चलो, कम से कम वहां पानी तो मिलेगा। पुलिस ने पानी की मांग कर रहे नगर निगम में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर सहित आठ लोगों पर BNS की धारा 223.3(5) के तहत अपराध कायम किया है। एसडीएम ने अपनी सफाई में केवल समझाइश के तौर पर ऐसा कहना बताया था।
यह भी पढ़े : MP NEWS : एक बार फिर सुर्खियों में 27 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |