MP News : हेमंत खंडेलवाल बने मध्यप्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

MP News : हेमंत खंडेलवाल बने मध्यप्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

MP News : हेमंत खंडेलवाल बने मध्यप्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

MP News : मध्य प्रदेश में काफी समय से चल रही चर्चा के बाद अब यह तय हो गया है कि बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश भाजपा की कमान सौंप दी गई है। भाजपा के केंद्रीय चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान ने औपचारिक रूप से उनके नाम की घोषणा कर दी है।

भोपाल में आयोजित हुई बैठक

मंगलवार, 2 जुलाई को मध्य प्रदेश में बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल नए भाजपा अध्यक्ष के रूप नियुक किये गए हैं . भोपाल में आयोजित इस बैठक में उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय विजय खंडेलवाल को याद करते हुए कहा कि पार्टी से उनका रिश्ता केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि वैचारिक और भावनात्मक भी रहा है.

बैठक में भाजपा के केंद्रीय चुनाव अधिकारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह औपचारिक घोषणा की जिसके दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, और संगठन के अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे.

संघ और संगठन में मजबूत पकड़

हेमंत खंडेलवाल ने 2007 में अपने पिता की मृत्यु के बाद बैतूल से लोकसभा उपचुनाव जीतकर राजनीति में प्रवेश किया। इसके बाद 2013 और फिर 2023 में विधायक चुने गए। साफ-सुथरी छवि और संगठन में सक्रियता के चलते उन्हें यह अहम जिम्मेदारी दी गई है और अब मध्यप्रदेश भाजपा की कमान हेमंत खंडेलवाल के हाथों में है।

यह भी पढ़े : MP News : एमपी के युवाओं को मिला राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के रूप में नया अवसर

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें