MP News: एमपी में हाई अलर्ट जारी, बढाई गई सुरक्षा व्यवस्था
MP News: राजधानी दिल्ली में धमाके के बाद मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, धार्मिक स्थलों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, भीडभाड वाली जगहों और अन्य संवेदनशील इलाकों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और कड़ी नजर रखी जा रही है.
एयरपोर्ट, स्टेशनों पर पुलिस फ़ोर्स की तैनाती
एयरपोर्ट, स्टेशनों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है, भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है और व्यवस्था में बदलाव किया गया है, एयरपोर्ट पर सोमवार रात से विजिटर पास बंद कर दिए गए हैं, साथ हीं सीआईएसएफ के जवानों की संख्या, एग्जिट और डिपार्चर गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, सीसीटीवी के माध्यम से भी कड़ी नजर रखी जा रही है, इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर भी जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस ने कमिंग सर्च ऑपरेशन किया और डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड के माध्यम से जांच की गई, स्टेशन पर मौजूद लोगों के बैग भी चेक किए गए.
दिल्ली में कार में हुआ था ब्लास्ट
भारत की राजधानी दिल्ली में बीते सोमवार लाल किले के पास एक कार में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें आस – पास मौजूद गाड़ियाँ भी चपेट में आ गईं, धमाका इतना तेज था कि, इसमें अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं, यह ब्लास्ट किस वजह से हुआ, इसकी जाच सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही है, इस घटना के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें : Rewa News: रीवा में बिना हेलमेट वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










