MP News: इंदौर में सोनम रधुवंशी के पुतला दहन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

MP News: इंदौर में सोनम रधुवंशी के पुतला दहन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

MP News: इंदौर में सोनम रधुवंशी के पुतला दहन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

MP News:मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इंदौर में विजयादशमी पर सोनम रघुवंशी का शूर्पणखा पुतला दहन रोक दिया। याचिका पर सुनवाई में कोर्ट ने कहा, पुतला जलाना लोकतांत्रिक और कानूनी रूप से अस्वीकार्य है। आयोजन करने वाली संस्था और रघुवंशी परिवार के बीच विवाद के चलते आदेश जारी हुआ।

इंदौर में शूर्पणखा पुतला दहन पर रोक

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इंदौर में विजयादशमी पर सोनम रघुवंशी के पुतला दहन पर रोक लगा दी है। यह याचिका उनकी मां संगीता रघुवंशी ने 25 सितंबर को दायर की थी। कोर्ट ने कहा कि ऐसा करना लोकतांत्रिक और कानूनी दृष्टि से अस्वीकार्य है।

पौरुष संस्था ने बनाई पुतला योजना

पौरुष नाम की संस्था ने शूर्पणखा के रूप में 11 चेहरों वाला पुतला बनवाया था, जिसमें सोनम रघुवंशी का चेहरा भी शामिल था। संस्था का दावा था कि यह किसी महिला का अपमान नहीं है, लेकिन रघुवंशी समाज और परिवार ने आपत्ति जताई।

रीवा के दो बास्केटबॉल रेफरी मालदीव में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निभाएंगे निर्णायक की भूमिका

भाई ने कोर्ट और प्रशासन से की मदद

सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने कलेक्टर को शिकायत कर आयोजन रोकने की मांग की। उन्होंने कहा कि सोनम पर अभी केस चल रहा है और उसका चेहरा सार्वजनिक रूप से पुतले में लगाना मानसिक उत्पीड़न है। गोविंद ने हाईकोर्ट में भी इस मामले की सुनवाई करवाई, जिससे कोर्ट ने तुरंत रोक लगा दी।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें