MP News: MP में हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 57 हजार कर्मचारियों को एरियर की बड़ी सौगात

MP News: MP में हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 57 हजार कर्मचारियों को एरियर की बड़ी सौगात

MP News: MP में हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 57 हजार कर्मचारियों को एरियर की बड़ी सौगात

MP News: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर के आदेश से प्रोबेशन पीरियड में कटे वेतन का एरियर मिलेगा। दिसंबर 2019 के बाद भर्ती हुए 57,320 कर्मचारियों को 1.74 से 4.07 लाख तक का लाभ, कुल राशि करीब 2000 करोड़ रुपये होगी।

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर खंडपीठ ने प्रोबेशन पीरियड के दौरान वेतन कटौती के मामले में अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट के आदेश से प्रदेश के 57,320 सरकारी कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। यह फैसला उन कर्मचारियों के पक्ष में आया है, जिनकी नियुक्ति दिसंबर 2019 के बाद नियमित पदों पर हुई थी।

सरकारी कर्मचारियों को इस महीने मिलेगा बढ़ा हुआ DA, साथ में 3 महीने का एरियर  | Da hike arear will come in this month salary central government employees  pm modi dearness allowance

अब मिलेगा एरियर के रूप में भुगतान

नियुक्ति के बाद कर्मचारियों को प्रोबेशन अवधि में पहले वर्ष 70 प्रतिशत, दूसरे वर्ष 80 प्रतिशत और तीसरे वर्ष 90 प्रतिशत वेतन दिया गया था। इस व्यवस्था के चलते तीन वर्षों में प्रत्येक कर्मचारी का लगभग 1 लाख 74 हजार से लेकर 4 लाख 7 हजार रुपये तक वेतन कटा। हाईकोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यह कटा हुआ वेतन एरियर के रूप में पूर्ण भुगतान किया जाए।

करीब 2000 करोड़ रुपये का पड़ेगा भार

इस फैसले के बाद राज्य सरकार पर करीब 2000 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा। हालांकि, कर्मचारियों के लिए यह फैसला बड़ी राहत लेकर आया है। लंबे समय से लंबित इस मुद्दे पर अब स्पष्टता आ गई है और कर्मचारियों को उनके अधिकार का पूरा वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। सरकार को जल्द ही एरियर भुगतान की प्रक्रिया शुरू करनी होगी।

 यह भी पढ़े: Mauganj News: मऊगंज में ठंड का कहर और प्रशासन की बड़ी लापरवाही

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें