MP News: बालाघाट में नक्सलियों का ऐतिहासिक सरेंडर, इनामी ‘कबीर’ समेत 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सल इतिहास का सबसे बड़ा सरेंडर हुआ है, कुल 10 नक्सलियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण किया, इस फैसले के पीछे मार्च 2026 तक नक्सल खात्मे की डेडलाइन और जंगलों में सुरक्षाबलों का बढ़ता दबाव है.
77 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
सरेंडर करने वालों में केबी डिवीजन के लीडर कबीर शामिल हैं, जिस पर 77 लाख का इनाम है, इसके अलावा पांच पुरुष नक्सली और चार महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है , नक्सलियों की फोटो और नाम भी सार्वजनिक किए गए हैं.
केंद्र और राज्य सरकार की नक्सल नीति
केंद्र सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी नक्सली खात्मे के लिए समय सीमा जारी की है, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी कई बार कहा है कि, मार्च 2026 तक मध्य प्रदेश को नक्सल मुक्त करना है.
मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त प्रदेश का लक्ष्य
सरेंडर किए गए नक्सलियों में 4 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं, यह सरेंडर इस बात का संकेत है कि, सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का असर दिखने लगा है, आने वाले महीनों में इसी तरह और नक्सलियों के आत्मसमर्पण की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : MP News: MP में इंडिगो की 30 फ्लाइटें कैंसिल, यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










