MP News: एमपी में उर्वरक खाद्य की होम डिलीवरी, तीन जिलों में सुविधा शुरू
MP News: मध्य प्रदेश में किसानों को उर्वरक खाद्य की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, अब राज्य में ऑनलाइन उर्वरक खाद्य वितरण प्रणाली के बाद अब उर्वरक खाद्य की होम डिलीवरी की सुविधा भी शुरू कर दी गई है.
तीन जिलों में शुरू की गई सुविधा
यह सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीन जिलों विदिशा, जबलपुर और शाजापुर में शुरू की गई है. जबलपुर कलेक्टर ने बताया कि, ऑनलाइन उर्वरक खाद्य वितरण प्रणाली के माध्यम से अब तक 37 हजार किसानों ने खाद ख़रीदा है, जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी दी कि, किसानों को कम समय में खाद्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है.
5 किलोमीटर के दायरे में होम डिलीवरी
जिला कृषि अधिकारी ने यह भी बताया कि, उर्वरक खाद्य की होम डिलीवरी योजना डबल लॉक केन्द्रों के मात्र पांच किलोमीटर दायरे में हीं की जाएगी, इस सेवा के लिए परिवहन शुल्क 15 रूपए बोरी, लोडिंग शुल्क 5 रूपए और अनलोडिंग शुल्क भी 5 रूपए, इस प्रकार कुल मिलाकर होम डिलीवरी के लिए 25 रूपए प्रति बोरी शुल्क निर्धारित किया गया है, बीते सोमवार को लगभग पांच किसानों को होम डिलीवरी के तहत कुल 40 बोरी उर्वरक उपलब्ध कराया गया है.
यह भी पढ़ें :Jabalpur News: सिहोरा को जिला बनाने की मांग, आंदोलन तेज और जनसहभागिता में बढ़ोतरी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










