MP News: भोपाल में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या, 14 माह पहले हुई थी शादी
MP News: राजधानी भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में एक पति ने घरेलू विवाद के दौरान पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों की शादी 14 महीने पहले हुई थी। पत्नी भोपाल में रहना चाहती थी, इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस जांच में जुटी है।
घरेलू विवाद ने लिया हिंसक रूप
राजधानी भोपाल से एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। छोला थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने आपसी विवाद के दौरान अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर पति ने पत्नी का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

14 महीने पहले हुई थी दूसरी शादी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम हेमराज है, जो सब्जी का ठेला लगाकर गुजर-बसर करता है। हेमराज और मृतक महिला की शादी महज 14 महीने पहले हुई थी और यह दोनों की दूसरी शादी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पत्नी अपने पति के गांव में रहने को तैयार नहीं थी और भोपाल में ही रहना चाहती थी। इसी मुद्दे को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था।
खुद दी परिवार को सूचना
घटना के बाद आरोपी पति ने स्वयं महिला के परिजनों को हत्या की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही धाराएं बढ़ाई जाएंगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े: MP News: MP में पानी की सुरक्षा पर बड़ा फैसला, लीकेज पकड़ेंगे रोबोट और ऐप
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










