MP News: भोपाल में IAS संतोष वर्मा का नया बयान, विवाद और बढ़ा

MP News: भोपाल में IAS संतोष वर्मा का नया बयान, विवाद और बढ़ा

MP News: भोपाल में IAS संतोष वर्मा का नया बयान, विवाद और बढ़ा

MP News: भोपाल में विवादित टिप्पणियों को लेकर चर्चित IAS संतोष वर्मा नया वीडियो सामने आने के बाद फिर विवादों में हैं। उन्होंने न्यायपालिका पर एससी-एसटी को सिविल जज बनने से रोकने का आरोप लगाया, जिसके बाद विरोध बढ़ गया। ब्राह्मण समाज उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।

हाईकोर्ट पर टिप्पणी का वीडियो वायरल

भोपाल में ब्राह्मण बेटियों पर विवादित बयान देकर चर्चा में आए मध्यप्रदेश के IAS अधिकारी संतोष वर्मा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उनका न्यायपालिका, विशेषकर हाईकोर्ट, पर टिप्पणी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में वे न्यायिक चयन प्रक्रिया को लेकर गंभीर आरोप लगाते दिख रहे हैं।

SC-ST उम्मीदवारों को सिविल जज न बनने देने का आरोप

एक कार्यक्रम के दौरान संतोष वर्मा ने कहा कि एससी/एसटी वर्ग के बच्चों को सिविल जज बनने में बाधाएं आती हैं। उन्होंने दावा किया कि 50% कटऑफ होने के बावजूद एससी-एसटी उम्मीदवारों को 49.95 अंक दिए जाते हैं और इंटरव्यू में 20 में से 19.5 अंक ही मिलते हैं। उनका कहना था कि “हमारा बच्चा IAS-IPS बन सकता है, लेकिन सिविल जज नहीं।” उन्होंने आगे कहा कि ज्यूडिशियरी में हमारा ‘बीज’ खत्म किया जा रहा है।

दूसरा वीडियो सामने आते ही बढ़ा विवा

दूसरे वीडियो के वायरल होते ही विवाद और गहरा गया है। इसमें वे कहते दिख रहे हैं “कितने संतोष वर्मा को मारोगे? हर घर से निकलेगा एक संतोष वर्मा।” ब्राह्मण बेटियों पर की गई टिप्पणी पहले से ही उनके लिए परेशानी बढ़ा चुकी है। ब्राह्मण समाज लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है और उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। वीडियो की सत्यता की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की गई है।

यह भी पढ़े: Indaur News: MP की सबसे बड़ी टैक्स डिमांड, इंदौर के किशोर वाधवानी पर 1946 करोड़ की टैक्स डिमांड

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें