MP News: IMD अलर्ट आज इन जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी

MP News: IMD अलर्ट आज इन जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी

MP News: IMD अलर्ट आज इन जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी

MP News: मध्यप्रदेश में चक्रवाती तूफान ‘मोथा’ का असर जारी है। तूफान कमजोर होकर लो प्रेशर एरिया में बदल गया है और पूर्वी हिस्सों की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में आंधी, बारिश और ठंडक बढ़ी हुई है।

MP में मोथा का असर जारी

मध्यप्रदेश में चक्रवाती तूफान ‘मोथा’ का प्रभाव अब भी बना हुआ है। कई मौसम प्रणालियों के एक साथ सक्रिय रहने से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज-चमक का दौर जारी है। तूफान अब कमजोर होकर लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) बन गया है और पूर्वी मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने शनिवार को 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलो में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर और बड़वानी जिलों में अगले 24 घंटों में साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी बादल छाए रहेंगे और शाम के समय हल्की बारिश के आसार हैं।

पूर्वी मध्यप्रदेश में बनेगा नया लो प्रेशर ज़ोन

चक्रवात ‘मोथा’ के कमजोर होने के बावजूद उसका असर पूर्वी मध्यप्रदेश तक पहुंच गया है। नीमच, मंदसौर, खरगोन, बुरहानपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

नवंबर की शुरुआत तक बारिश

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि नवंबर के पहले हफ्ते तक बारिश जारी रहेगी। इसके बाद उत्तर से आने वाली हवाएं ठंड बढ़ा देंगी। कई जिलों में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से 7 डिग्री कम है।

Heavy Rain Alert: MP के 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में 8  इंच तक पानी गिरने की संभावना | Monsoon Weather Report Heavy Rain Red Alert  Bhopal Gwalior Indore Ujjain

अक्टूबर ने तोड़ा बारिश और ठंड का रिकॉर्ड

मौसम विभाग के मुताबिक इस साल अक्टूबर में औसतन 2.8 इंच बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 121% ज्यादा है। वहीं, दिन में ठंड ने 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में इलाज के नाम पर खेल , बच्चे की मौत से मचा हड़कंप

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें