MP News: मंत्री परिषद की बैठक में टाइगर रिजर्व व सिंचाई मंजूर पर अहम कदम उथया गया
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में पचमढ़ी अभयारण्य क्षेत्र में भूमि संशोधन, 9 टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्रों के विकास, नर्मदापुरम की सिंचाई परियोजनाएं, 17 विभागीय योजनाओं की स्वीकृति और पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए विदेश रोजगार योजना 2025 को मंजूरी दी गई।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक
मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में सम्पन्न हुई। बैठक में पचमढ़ी नगर के साडा नियंत्रण वाली नजूल क्षेत्र की भूमि रकबा संशोधित कर अभयारण्य क्षेत्र से बाहर कर राजस्व नजूल घोषित करने की स्वीकृति दी गई।

सिंचाई परियोजनाओं को मिली मंजूरी
मंत्रि-परिषद ने 9 टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्रों के विकास के लिए 5 वर्षों में 390 करोड़ रुपये स्वीकृत किए। इसमें वन्यजीव सुरक्षा, जल स्त्रोत विकास, चारागाह विकास और कौशल उन्नयन शामिल हैं। नर्मदापुरम की तवा परियोजना और पिपरिया ब्रांच केनाल होज परियोजना के लिए कुल 215.47 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
विभागीय योजनाओं और विदेश रोजगार योजना
जनजातीय कार्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और राजस्व विभाग की 17 योजनाओं के लिए 17,864.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई। पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए “विदेश रोजगार नियोजन योजना 2025” को मंजूरी, जिसमें अगले 3 वर्षों में प्रतिवर्ष 600 युवाओं को विदेश रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़े: MP News: बैतूल में गणतंत्र दिवस पर हिंसक झड़प, सोशल मीडिया वायरल
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |








