MP News : मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

MP News : मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

MP News : मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

 

MP News :  मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव दिख रहा है |मध्यप्रदेश के भोपाल-जबलपुर समेत कई जिलों में आंधी चलने की संभावना है | वहीं 24 से ज्यादा जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. बिगड़ते मौसम के चलते सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना किसानों को करना पड़ रहा है,क्योंकि यह वक्त फसलों की कटाई और थ्रेसिंग का बताया जा रहा है,ऐसे में फसलों के भीगने की संभावना है|

बढ़ी किसानों की मुश्किलें

मध्य प्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव दिख रहा है| बुधवार के दिन भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है,जबकि कई जिलों में तेज आंधी के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से हवाएं चलने की भी संभावना है| मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन-टर्फ के चलते एमपी में ओलावृष्टि और तेज बारिश की संभावना बन रही है |  वहीं बिगड़ते मौसम के चलते सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना किसानों को करना पड़ रहा है, क्योंकि यह वक्त फसलों की कटाई और थ्रेसिंग का बताया जा रहा है, ऐसे में फसलों के भीगने की संभावना है|

जानकारी के अनुसार मौसम विभाग नें राजधानी भोपाल समेत नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, मंदसौर, बड़वानी, डिंडौरी, उमरिया जबलपुर, नीमच, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा और कटनी जिले में गरज चमक के साथ तेज आंधी तूफान और बारिश की संभावना बताई है |

जिला प्रशासन ने की अपील

जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है | वहीं बारिश की संभावना के चलते तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है, सुबह और रात के वक्त ताममान में हल्की नमी रहती है,जबकि दोपहर के वक्त तेज गर्मी का एहसास होता है | जिसके चलते मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है मौसम विभाग के हिसाब से फिलहाल छत्तीसगढ़ से मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ-मराठवाड़ा के पास से एक टर्फ लाइन गुजर रही है, जिससे साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम यहां एक्टिव बना हुआ है |

यह भी पढ़े : Rewa News : गर्ल्स कॉलेज का प्रोफेसर नशे में बेहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें