MP News : पन्ना में पति बना घरेलू हिंसा का शिकार, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
MP News : पन्ना जिले में लोको पायलट लोकेश कुमार मांझी ने पत्नी और सास पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। लोकेश ने एसपी ऑफिस में शिकायत की है। उसने 20 मार्च को हुई मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। पीड़ित पति की दास्तान का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
जानिए पूरा मामला
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित पति की दास्तान का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पत्नी अपने पति के साथ जमकर मारपीट करती हुई नजर आ रही है। पति हाथ-पैर जोड़कर उसे छोड़ने की गुहार लगा रहा है। लवकेश ने 25 मार्च को सतना सिटी कोतवाली में पत्नी, सास और साले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामला अपराध क्रमांक 211/25 के तहत दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटनाक्रम 20 मार्च की दोपहर का बताया जा रहा है, जिसमें सतना रेल विभाग में लोको पायलट के पद पर पदस्थ लोकेश माझी को उसकी पत्नी हर्षिता रैकवार, अपनी मां और भाई के साथ मिलकर प्रताड़ित कर रही है। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे मारती-पीटती है। झूठे मुकदमे दर्ज करवा रही है, और मारपीट करने के बाद आत्महत्या की धमकी भी देती है।
2003 में हुई थी शादी
लोकेश ने बताया कि उसका विवाह जून 2023 में हर्षिता रैकवार से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी, सास और साला रुपयों और सोने-चांदी की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। पीड़ित ने कहा कि पत्नी का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था, उसके पिता पेट्रोल पंप पर नौकरी करते हैं। ऐसे में उसने शादी के समय कोई भी दहेज नहीं लिया था। शादी के बाद से ही पत्नी हर्षिता ने उसे माता-पिता से मिलने नहीं दिया।
पुलिस पीड़ित की मदद करेगी : एसपी
पन्ना एसपी साई एस थोटा ने कहा कि मेरे पास एक फरियादी आया था, जो रेलवे में लोको पायलट है। उन्होंने सीसीटीवी वीडियो दिखाया, जिसमें उनकी पत्नी बुरे तरीके से उनके साथ मारपीट कर रही हैं। उन्होंने सतना में मामला दर्ज कराया है। अजयगढ़ थाना प्रभारी को भी मामले से अवगत कराया गया है। पुलिस उनकी मदद करेगी।
यह भी पढ़े : MP News : मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










