MP News: भावांतर योजना में बढ़ोतरी, मध्यप्रदेश सरकार ने सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़ाया
MP News: मध्यप्रदेश सरकार ने भावांतर भुगतान योजना के तहत सोयाबीन किसानों को बड़ी राहत दी है, सरकार ने सोयाबीन के मॉडल रेट में 438 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर दी है, नया मॉडल रेट 4458 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है.
तीन माह में लगातार बढ़ा मॉडल रेट
बीते करीब तीन महीनों में सोयाबीन के मॉडल रेट में लगातार इजाफा देखने को मिला है, पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था, जो अब बढ़कर 4458 रुपए तक पहुंच गया है.
अब तक 1292 करोड़ का भुगतान
राज्य सरकार के अनुसार अब तक किसानों को भावांतर योजना के तहत 1292 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है, यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है.
नवंबर में रोजाना जारी होते रहे मॉडल रेट
भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए मॉडल रेट प्रतिदिन जारी किया जा रहा है, नवंबर माह में अलग-अलग तारीखों पर मॉडल रेट में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन कुल मिलाकर कीमतों में बढ़त दर्ज की गई, सरकार द्वारा 4 जनवरी को सोयाबीन का मॉडल रेट 4459 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था, जो अब तक का उच्चतम स्तर माना जा रहा है.
MSP की गारंटी दे रही सरकार
मध्यप्रदेश सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि, किसानों को हर हाल में सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5328 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा, यदि बाजार मूल्य इससे कम रहता है, तो अंतर की राशि भावांतर योजना के तहत दी जाएगी.
15 दिन में खाते में पहुंचेगी राशि
सरकार ने भरोसा दिलाया है कि, सोयाबीन विक्रय की तारीख से 15 दिनों के भीतर भावांतर की राशि किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी, राज्य सरकार का कहना है कि, भावांतर योजना का उद्देश्य किसानों को उचित मूल्य दिलाना और उनकी आय को स्थिर बनाना है, मॉडल रेट में की गई बढ़ोतरी को किसानों के हित में बड़ा कदम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें : MP News: मध्यप्रदेश में डिजिटल कैबिनेट की शुरुआत, ई-कैबिनेट से होगी मोहन सरकार की बैठक
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










