MP News: इंदौर भागीरथपुरा में हादसा, राहुल गांधी पहुंचे मरीज और परिवारों से मिलने
MP News: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 24 मौतों के बाद राहुल गांधी शनिवार को दौरे पर आएंगे। वे मरीजों और मृतकों के परिवारों से मिलेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर 3 घंटे का कार्यक्रम निर्धारित किया। मंत्री विजयवर्गीय ने दौरे पर तंज कसा।
राहुल गांधी का दौरा और मृतकों के परिवार से मुलाकात
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 24 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को दौरे पर आएंगे। वे सबसे पहले बॉम्बे अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलेंगे और इसके बाद मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। दौरे के दौरान वे सबसे पहले 5 माह के अव्यान के घर पैदल जाएंगे और अन्य प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे।

सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां
सुरक्षा एजेंसियों ने रूट की फाइनल रिहर्सल की और पैदल रास्तों का निरीक्षण किया। प्रशासन ने सिर्फ 3 घंटे का कार्यक्रम तय किया और कुछ सड़कों को बैरिकेडिंग कर बंद किया। इमारतों पर लगे पोस्टर हटाने के निर्देश दिए गए। कांग्रेस नेताओं ने हर चार-पांच घरों पर प्रभारी नियुक्त किए।
राजनीतिक प्रतिक्रिया और विवाद
दौरे से पहले एक पीड़ित परिवार का घर बंद मिला, जिससे सवाल खड़े हुए। मनरेगा और उपवास को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेसी 17 जनवरी को उपवास रखेंगे। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा कि “एक दिन देश का अन्न भी बचेगा” और कांग्रेस पर निशाना साधा।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा बरदहा घाटी मार्ग का चौड़ीकरण, यात्रा होगी तेज और सुरक्षित
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










