MP News : एमपी में नही थम रही बच्चियों और महिलाओं से दुष्कर्म की वारदात

MP News : एमपी में नही थम रही बच्चियों और महिलाओं से दुष्कर्म की वारदात

MP News : एमपी में नही थम रही बच्चियों और महिलाओं से दुष्कर्म की वारदात

MP News : मध्य प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं से दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। रायसेन जिले में इससे जुड़ा एक मामला सामने आया है। जहां 32 साल के पडोसी ने 5 साल की मासूम से दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया है।

जानिए पूरा मामला

मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के तलापुर थाना क्षेत्र का है जहां पर 32 साल के पड़ोसी ने 5 साल की मासूम से दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जानकारी मिलते ही परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक बच्ची के पड़ोस के मकान में रहता है। मासूम उसकी बेटी के साथ खेलने के लिए घर आया करती थी। इसी दौरान उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की और चंद घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया। औबेदुल्लागंज SDOP शीला सुराणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अन्य कोई अपराध दर्ज हैं या नहीं इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : MP News : एमपी के सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर पॉलिसी को मिली मंजूरी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें