MP News : एमपी के शहडोल में जल संवर्धन कार्यक्रम बना जलवा चौपाल, वीडियो वायरल
MP News : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सरकारी धन के दुरुपयोग का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्कूल में कथित ऑयल पेंट घोटाले के बाद, अब खुलासा हुआ है कि ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत आयोजित एक जिला स्तरीय कार्यक्रम में अफसरों ने महज एक घंटे में 14 किलो ड्राईफ्रूट खा लिए! यहीं नहीं, 6 लीटर दूध में 5 किलो शक्कर डालकर चाय भी बनाई गई, जिसके बिल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
जानिए पूरा मामला
यह मामला 25 मई, 2025 को भदवाही ग्राम पंचायत में हुए ‘जल चौपाल’ कार्यक्रम से जुड़ा है। इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, जिला पंचायत सीईओ नरेंद्र सिंह, जयसिंह नगर की एसडीएम प्रगति वर्मा और जनपद सीईओ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे। ग्राम पंचायत ने मेजबानी करते हुए अफसरों के लिए टेंट, भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की थी। कार्यक्रम झूंझा नाले पर जिला स्तरीय बोरी बंधान कार्य के लिए आयोजित किया गया था, जहाँ अधिकारियों ने बोरी में रेत भरकर पानी रोकने का कार्य किया। अधिकारी इस स्थान पर लगभग एक घंटे तक रुके थे।
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम से जुड़े बिल सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया। इन बिलों से पता चला कि अफसरों के सत्कार में काजू की कीमतों में बड़ा अंतर था, एक ही दिन ₹1000 प्रति किलो और ₹600 प्रति किलो के भाव से काजू खरीदे गए। इसके साथ ही, ₹500 के रसगुल्ले का बिल ₹1000 बनाया गया।
जिला पंचायत सीईओ बोले : जांच कराएंगे
मामला सामने आने के बाद, जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ एमपी सिंह ने कहा, हम लोग उस आयोजन में गए थे, लेकिन वहां इतना ड्राईफ्रूट नहीं था। बिलों की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह घटना सरकारी आयोजनों में धन के दुरुपयोग और जवाबदेही की कमी पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
यह भी पढ़े : MP News : एमपी के ITI – पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |