MP News: भोपाल में सत्ता–संगठन की संयुक्त प्रेसवार्ता, सीएम मोहन यादव ने गिनाईं सरकार की प्राथमिकताएं
MP News: राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को सत्ता और संगठन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, प्रेसवार्ता को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने संबोधित किया, इस दौरान सरकार की ग्रामीण, किसान और रोजगार से जुड़ी योजनाओं को लेकर अहम जानकारी साझा की गई.
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेगी काम की अनुकूलता – सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की अनुकूलता बढ़ाने पर है, उन्होंने बताया कि, मनरेगा में 100 दिन और जी राम जी योजना में 125 दिन काम की गारंटी है, इसके अलावा राज्य में साल में 60 दिन कटाई-बुआई के दिन अधिसूचित किए जा सकेंगे.

मजदूरी और फंडिंग का स्पष्ट मॉडल
सीएम ने बताया कि, योजना में केंद्र और राज्य का 60:40 अनुपात रखा गया है, जबकि मजदूरी की दरें केंद्र सरकार द्वारा तय की जाएंगी, उन्होंने कहा कि, मजदूरों के हित में अधिनियम में कई प्रावधान किए गए हैं और विपक्ष केवल भ्रम फैलाने का काम कर रहा है.
2026 किसानों के लिए, 2027 युवाओं के लिए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, मध्यप्रदेश सरकार के लिए 2026 किसान कल्याण वर्ष होगा, कृषि विकास में अपार संभावनाएं हैं और जी राम जी योजना को जोड़कर 15 विभागों की समेकित कार्ययोजना बनाई जा रही है,
उन्होंने बताया कि,
• 2024 गरीब कल्याण वर्ष
• 2025 उद्योग वर्ष
• 2026 किसान वर्ष
• 2027 युवा वर्ष रहेगा
इससे प्रदेश में पलायन पूरी तरह रुकने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.
इंदौर दूषित पानी मामले पर सीएम का बयान
इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, एक भी जान जाना अत्यंत कष्टकारी है, उन्होंने स्पष्ट किया कि, राहत और सहायता को लेकर सरकार संवेदनशील है और जरूरत पड़ने पर अन्य प्रभावितों को भी राहत दी जाएगी.
कांग्रेस भ्रम फैला रही – हेमंत खंडेलवाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि, जी राम जी योजना को लेकर कांग्रेस भ्रम फैला रही है, उन्होंने स्पष्ट किया कि, योजना के तहत 50 प्रतिशत काम तय करने का अधिकार पंचायतों को होगा, उन्होंने बताया कि, बोवनी और फसल कटाई के दौरान कार्य में ब्रेक की व्यवस्था भी रखी गई है, ताकि किसानों और मजदूरों दोनों के हित सुरक्षित रहें.
यह भी पढ़ें : MP News: मोहन यादव सरकार के बजट की तैयारी तेज, विभागों से मांगी विस्तृत रिपोर्ट
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









