MP News: शीतकालीन सत्र अवधि बढ़ाने की मांग, नेता प्रतिपक्ष ने लिखा पत्र

MP News: शीतकालीन सत्र अवधि बढ़ाने की मांग, नेता प्रतिपक्ष ने लिखा पत्र

MP News: शीतकालीन सत्र अवधि बढ़ाने की मांग, नेता प्रतिपक्ष ने लिखा पत्र

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आगामी विधानसभा शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की है, इस मामले को लेकर उमंग सिंघार ने राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, उन्होंने विधानसभा सत्र की अवधि को अपर्याप्त बताया है, उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है.

मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र

उमंग सिंघार ने लिखा कि, विधानसभा शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाए जाने के लिए महामहिम राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की, मात्र चार बैठकों में यह शीतकालीन सत्र प्रदेश के महत्वपूर्ण जनमुद्दों पर चर्चा के लिए पर्याप्त नहीं है, इतने सीमित समय में विपक्ष न तो अपनी बात रख पाएगा, न हीं जनता से जुड़े गंभीर मुद्दों पर सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित हो सकेगी.

शीतकालीन सत्र अवधि बढ़ाने की मांग

उमंग सिंघार ने कहा कि, विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है, जहां प्रदेश की जनता की आवाज गूंजनी चाहिए, न की उसे दबाया जाए, अत: मांग है कि, शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाए जाए, ताकि पक्ष और विपक्ष दोनों के विधायक अपने क्षेत्रों की समस्याओं और जनता की तकलीफों को पूर्ण रूप से और प्रभावी ढंग से विधानसभा में रखा जा सके.

यह भी पढ़ें : MP News: SIR प्रक्रिया पर नेता प्रतिपक्ष का आरोप, कहा-वोटर हटाने की तैयारी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें