MP News: मध्यप्रदेश राज्य आधिकारिक तौर पर नक्सल-मुक्त, 42 दिन में लाल आतंक का अंत
MP News: मध्यप्रदेश ने नक्सलवाद खिलाफ चल रही लड़ाई में ऐतिहासिक सफलता दर्ज की है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 2026 तक देश को नक्सल-मुक्त बनाने के अभियान को प्रदेश ने समय से पहले साकार कर दिया, बालाघाट में प्रदेश के आखिरी दो हार्डकोर नक्सली दीपक उर्फ मंगल उइके और रोहिदास उर्फ रोहित ने आत्मसमर्पण किया, दोनों पर कुल 43 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
42 दिन में 42 नक्सलियों का आत्मसमर्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि, मात्र 42 दिनों में 42 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 7 करोड़ 75 लाख रुपये के इनामी नक्सली भी शामिल हैं, सीएम मोहन ने कहा कि, मध्यप्रदेश ने ‘लाल सलाम को आखिरी सलाम’ दे दिया है और अब नक्सलवाद राज्य में पूरी तरह समाप्त हो चुका है.
नक्सल ऑपरेशनों में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि
सीएम मोहन यादव ने बालाघाट, मंडला और डिंडोरी के पुलिस अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी, उन्होंने नक्सल ऑपरेशनों के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि, उनकी कुर्बानियों ने यह दिन संभव किया.
1,000 जवान और 850 खुफिया कर्मियों की तैनाती
नक्सल प्रभावित इलाकों में एक हजार से अधिक जवानों और 850 गुप्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, जिनकी संयुक्त रणनीति ने नक्सल नेटवर्क को जड़ से खत्म कर दिया, मुख्यमंत्री ने कहा कि, जो लोग अपनी समानांतर सरकार चलाते थे, टैक्स वसूलते थे और कोर्ट बनाते थे, वे अब पूरी तरह समाप्त हो चुके हैं.
अब विकास का नया युग शुरू
सीएम ने घोषणा की कि, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में अब विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा, स्कूल, अस्पताल, सड़कें और रोजगार इन इलाकों तक पहुंचाए जाएंगे, प्रदेश सरकार का मानना है कि, मजबूत इच्छाशक्ति से लाल आतंक को हमेशा के लिए मिटाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : Jabalpur News: जबलपुर परीक्षा में लापरवाही, 67 प्राचार्यों को नोटिस जारी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










