MP News: मध्यप्रदेश में 2025 की बड़ी भर्ती परीक्षाएं टली

MP News: मध्यप्रदेश में 2025 की बड़ी भर्ती परीक्षाएं टली

MP News: मध्यप्रदेश में 2025 की बड़ी भर्ती परीक्षाएं टली

MP News: भोपाल से बड़ी खबर है कि मध्यप्रदेश की चार प्रमुख भर्ती व पात्रता परीक्षाएं उच्च माध्यमिक पात्रता, वनरक्षक-क्षेत्ररक्षक, जेल प्रहरी, उपयंत्री व आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी अब 2025 में नहीं होंगी। रूल बुक और नोटिफिकेशन जारी न होने से लाखों अभ्यर्थियों में निराशा है।

2025 की प्रमुख भर्ती परीक्षाएं स्थगित

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। कर्मचारी चयन मंडल की साल 2025 में प्रस्तावित कई बड़ी भर्ती और पात्रता परीक्षाएं फिलहाल आयोजित नहीं होंगी। इस फैसले से लाखों अभ्यर्थी निराश हैं।

इन परीक्षाओं पर लगी रोक

उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, वनरक्षक-क्षेत्ररक्षक भर्ती, जेल प्रहरी परीक्षा, समूह-03 उपयंत्री भर्ती और आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी परीक्षा इस साल नहीं होंगी। न तो इनकी रूल बुक जारी की गई और न ही परीक्षा के लिए कोई नोटिफिकेशन जारी हुआ है।

13 लाख आवेदकों वाली परीक्षाएं खटाई में

साल 2022 और 2024 में इन परीक्षाओं के लिए कुल 13 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। ऐसे में अभ्यर्थियों को 2025 में नई भर्ती की उम्मीद थी, लेकिन परीक्षाएं स्थगित होने से तैयारी कर रहे युवाओं में असमंजस बढ़ गया है।

 

2026 का शेड्यूल भी अनिश्चित

यह परीक्षाएं अब 2026 के शेड्यूल में शामिल होंगी या नहीं, इसे लेकर भी स्पष्टता नहीं है। चयन मंडल की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, वहीं उम्मीदवार नई तारीखों को लेकर चिंतित हैं।

यह भी पढ़े: MP News: MP में नया फायर एक्ट अब हर आयोजन में कड़ी सुरक्षा

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें