MP News: मोहन कैबिनेट की बैठक शुरू, कई प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी
MP News: मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद् की बैठक आयोजित की गई है, बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रम कानून के सम्बन्ध में लिए गए फैसले पर उनका आभार व्यक्त किया, इसके बाद विकास योजनाओं के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा शुरू की.
अगली बैठक 9 दिसम्बर को
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, खजुराहों में 8 और 9 दिसम्बर को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी और 9 दिसम्बर को मंत्री परिषद् की बैठक भी खजुराहों में हीं होगी, यह बैठक केन – बेतवा लिंक परियोजना और बुंदेलखंड की विकास योजनाओं के लिए समर्पित होगी, सीएम डॉ. यादव ने कहा कि, भारत में जन्मी मादा चीता मुखी द्वारा पांच शावकों को जन्म देना बड़ी उपलब्धि है.
दुसरे अनुपूरक बजट और तीन विधेयकों को मंजूरी
आज मोहन कैबिनेट की बैठक में दुसरे अनुपूरक बजट और तीन विधेयकों को मंजूरी दी जाएगी, साथ हीं नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए एसएएफ के इंस्पेक्टर आशीष वर्मा के भाई को सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति दिए जाने और एक करोड़ रूपए की विशेष अनुग्रह राशि परिजनों को दिए जाने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट में मंजूरी मिलेगी.
विधि सलाहकार नियुक्ति पर फैसला
कैबिनेट बैठक में आज सामान्य प्रशासन विभाग के प्रस्ताव पर लोकायुक्त संगठन में सेवानिवृत प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय चंद्रदेव शर्मा और सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं न्यायाधीश हरि शरण यादव को लोकायुक्त संगठन में विधि सलाहकार के पद पर संविदा नियुक्त अवधि बढ़ाए जाने के मामले पर भी फैसला किया जाएगा, इसके अलावा सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष प्रसाद शुक्ला और सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम प्रताप सिंह को लोकायुक्त संगठन भोपाल में विधि सलाहकार के पद पर संविदा नियुक्त अवधि बढ़ाए जाने की सहमति भी कैबिनेट में दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : MP News: पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा शुरू, मैहर से सुबह 11 बजे पहली उड़ान रवाना हुई
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










