MP News : मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय, 27 जून से भारी बारिश की चेतावनी
MP News : मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में पांच मौसम सिस्टम सक्रिय हैं जिसकी वजह से वातावरण में नमी लगातार बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी 27 जून से भारी बारिश होने की पूरी संभावना है।
27 जून से मप्र में जमकर बरसेगा पानी
पांच मौसम प्रणालियों की वजह से राज्य के विभिन्न जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार-गुरुवार को जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। बाकी जिलों में दोपहर बाद बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
जानकारी के अनुसार एमपी में भारी बारिश का दौर 27 जून के आसपास शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, मंगलवार के दिन सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक खंडवा में 43,टीकमगढ़ में 15,धार 7,खरगैन में 23,उज्जैन में 20 और इंदौर में 1.2 मिमी में वर्षा हुई।
मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय
जानकारी के अनुसार मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि मानसून अभी चंबल संभाग के जिलों के अलावा ग्वालियर, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, उज्जैन और आगर तक नहीं पहुंचा है। मंगलवार को मानसून की उत्तरी सीमा बड़ौदा, शिवपुरी, रीवा से गुजर रही है।
मानसून मध्य प्रदेश के 80 फीसदी इलाके में प्रवेश कर चुका है। वातावरण में नमी की उपस्थिति के कारण तापमान बढ़ने के साथ-साथ गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ने लगती हैं। इस तरह की स्थिति प्रदेश में अभी बनी रहेगी। 27 जून से राज्य में दुर्लभ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़े : MP News : एमपी के किसानों को प्रति एकड़ इतना पैसा देगी राज्य सरकार

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |