MP News: MP पुलिस भर्ती में वसूली, PET फीस में 10 करोड़ की मार

 MP News: MP पुलिस भर्ती में वसूली, PET फीस में 10 करोड़ की मार

 MP News: MP पुलिस भर्ती में वसूली, PET फीस में 10 करोड़ की मार

MP News: मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सभी आवेदकों से शुल्क लिया जा रहा है—अनारक्षित 200 रुपये, आरक्षित 100 रुपये। 10 लाख आवेदकों से 10 करोड़ से अधिक राशि जुटेगी। परीक्षा में नई तकनीक कारण बताया गया।

जानिए पूरा मामला 

मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए उम्मीदवारों से शुल्क वसूला जाएगा। अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों से 200 रुपये और आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC, EWS) के उम्मीदवारों से 100 रुपये लिए जाएंगे। हालांकि, लिखित परीक्षा में सफल होने वाले ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेंगे, लेकिन परीक्षा शुल्क सभी आवेदकों से लिया जा रहा है। इस भर्ती के लिए 7,500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और अनुमान है कि लगभग 10 लाख आवेदन आएंगे। इसका मतलब है कि बेरोजगारों की जेब से शारीरिक दक्षता परीक्षा के नाम पर 10 करोड़ रुपये से अधिक राशि जाएगी।

अतिरिक्त शुल्क और अधिकारियों का तर्क

इसके अलावा, कर्मचारी चयन मंडल लिखित परीक्षा के लिए अनारक्षित वर्ग से 500 रुपये और आरक्षित वर्ग से 250 रुपये अलग से ले रहा है। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके चलते इसमें होने वाले खर्च को देखते हुए परीक्षा शुल्क तय किया गया है।

यह भी पढ़े :MP News: MP की लाड़ली बहनों को दीवाली पर मिलेगी नई सौगात

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें