MP News: MP बोर्ड परीक्षा से पहले शिक्षकों पर ESMA, छुट्टियों पर लगा रोक
MP News:मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर साढ़े तीन लाख शिक्षकों पर ESMA लागू किया गया है। परीक्षा ड्यूटी से इनकार, छुट्टी और धरना-प्रदर्शन पर रोक रहेगी। यह आदेश एक फरवरी से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।
शिक्षकों पर ESMA लागू
मध्यप्रदेश सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं की सुचारू व्यवस्था के लिए बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के करीब साढ़े तीन लाख शिक्षकों और कर्मचारियों पर आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम (ESMA) लागू कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

छुट्टियों और धरना-प्रदर्शन पर रोक
ESMA लागू होने के साथ ही शिक्षकों की छुट्टियों पर अगले दो माह तक रोक लगा दी गई है। इसके अलावा शिक्षक किसी भी प्रकार का धरना, प्रदर्शन या कार्य बहिष्कार नहीं कर सकेंगे। आदेश के अनुसार एक फरवरी से 30 अप्रैल तक यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी।
परीक्षा ड्यूटी से इनकार पर कार्रवाई
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षक और कर्मचारी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी ड्यूटी से इंकार नहीं कर सकेंगे। ऐसा करना कानून का उल्लंघन माना जाएगा और संबंधित पर कार्रवाई हो सकती है। गौरतलब है कि प्रदेश में 7 फरवरी से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, जिनमें लगभग 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षा प्रक्रिया को बिना बाधा संपन्न कराने के लिए यह कदम उठाया है।
यह भी पढ़े: MP News: इंदौर में दर्दनाक हादसा, पूर्व गृहमंत्री की बेटी सहित तीन युवाओं की मौत
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










